Wednesday, July 3, 2019

First Class parody song


पिछले साल की तुलना में
वजनदार है झोली
जैसे जैसे तरकारी की थैली।

पहाड़ जैसे home work ने
 Free time किया खाली
अब तो सब कुछ रह गया खाली।

पकडली school की दिशा
आधी नींद का है नशा
साथ में भूख और प्यास है...
बेटा मेरा अब first class है
बेटा मेरा अब first class है
आज से
बेटा मेरा अब first class है

(अंतरा 1)
नए नए दोस्त और नया है कमरा
जिसे देख के निखरा उसका चेहरा
ये तो बचपन की मासूम निशानी हैं।

दिन भर चलता पढ़ना लिखना
Recess में तो खेलना और खूढना
यही दिनचर्या बेहद न्यारी है।

चेहरे पे मुस्कान लिए जाता है सुबह कभी शाम को आता उधास है।
बेटा मेरा अब first class है।
बेटा मेरा अब first class है।
आज से
बेटा मेरा अब first class है।

(अंतरा 2)
लगी चर्चा शहर में सारा
लूटें fees पूरा पेटी भरा
अब हैं तो और भी schools मगर
इसकी standard है ऊंचा ज़रा
इसकी standard है ऊंचा ज़रा

अब जो भी हो ज़ोर पकड़ली है नए साल की पढ़ाई
करलो तेरे doubt को खाली
अब जो भी हो लगा रहेगा पढ़ाई का सिलसिला जारी
इसी में है ना सब की भलाई।

अब बदलेगी दिशा और सुधरेगा दशा
शिक्षा ही उसका औज़ार है •••••
बेटा मेरा अब first class है।
बेटा मेरा अब first class है।
आज से
बेटा मेरा अब first class है।